लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आईपीएल 2026 से पहले एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रेंचाइजी पूर्व सनराइजर्स हैदराबाद कोच टॉम मूडी को ग्लोबल डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त करने वाली है। मूडी की गिनती दुनिया के सबसे अनुभवी कोचों में होती है, जिन्होंने कई टीमों को चैंपियन बनाया है। अगर यह डील होती है, तो यह लखनऊ के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है।
आईपीएल 2026 सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी रणनीतिक दिशा बदलने का फैसला किया है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कोच टॉम मूडी को अपनी टीम का ग्लोबल डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाने जा रही है। मूडी आरपीएसजी ग्रुप की सभी क्रिकेट फ्रेंचाइजी की देखरेख करेंगे, जिसमें आईपीएल की LSG और SA20 की डरबन सुपर जायंट्स और ‘द हंड्रेड’ में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम शामिल है।
टॉम मूडी का अनुभव बेहद शानदार रहा है। वह पिछले दो दशकों से बतौर कोच और डायरेक्टर कई टीमों के साथ काम कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने ओवल इनविंसिबल्स को लगातार तीसरा ‘द हंड्रेड’ खिताब जिताया था। इससे पहले मूडी ने सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 में आईपीएल ट्रॉफी दिलाई थी। वे 2013 से 2019 तक SRH के कोच रहे और फिर 2021 में टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बने थे।