Kane Williamson IPL 2026 से जुड़े लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के साथ, फ्रेंचाइजी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी (Image Source: Twitter)
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका ने घोषणा की है कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) आईपीएल 2026 से पहले फ्रेंचाइजी के साथ रणनीतिक सलाहकार के रूप में जुड़े हैं। बता दें कि वर्ल्ड क्रिकेट के कई बड़े नाम होने के बावजूद भी पिछले सीजन लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर रही थी, जिसमें ऋषभ पंत का नाम भी शुमार है, जिसमें फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था।
आईपीएल 2025 के ऑक्शन में विलियमसन को किसी टीम ने नहीं खरीदा था।
बता दें कि इस साल विलियमसन एएस टी-20 लीग में संजीव गोयनका की मालिकाना हक वाली टीम डरबन सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा थे।