लखनऊ सुपर जायंट्स में IPL 2025 से पहले बड़ा बदलाव, इस दिग्गज को बनाया गेंदबाजी कोच (Image Source: Twitter)
भरत अरुण (Bharat Arun) आईपीएल 2026 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का गेंदबाजी कोच बनना तय है। इससे पहले वह चार साल साल कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ बतौर गेंदबाजी सलाहकार जुड़े हुए थे। उनके इस रोल में रहते हुए केकेआर ने 2024 में खिताब अपने नाम किया था।
खबरों के अनुसार गेंदबाजी कोच के अलावा वह लखनऊ की टीम के लिए युवा तेज गेंदबाजों की खोज और साल भर के विकास की देखरेख की जिम्मेदार भी संभालेंगे।
इससे अलावा लखनऊ फ्रेंचाइजी स्पिन गेंदबाजी सलाहकार के रूप में कार्ल क्रो अपने साथ जोड़ सकती है। केकेआर में रहते हुए वरुण चक्रवर्ती औऱ सुनील नारायण को उनकी गेंदबाजी में सुधार में मदद करने का श्रेय क्रो को जाता है। लखनऊ सुपर जायंट्स जल्द ही दोनों को टीम में शामिल करना का आधिकारिक ऐलान कर सकती है।