आईपीएल 2026 (IPL 2026) का सीजन शुरू होने में अब कुछ ही महीनों का समय बचा है और इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम से जुड़ी एक बेहद ही बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, LSG के युवा तेज गेंदबाज़ मयंक यादव (Mayank Yadav) जो कि 150 KPH की रफ्तार से बॉल डालते हैं, वो काफी हद तक अपनी बैक इंजरी से उबर चुके हैं और उन्होंने एक बार फिर नेट्स में गेंदबाज़ी करनी शुरू कर दी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद LSG ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से 23 साल के मयंक यादव का एक 16 सेकेंड का वीडियो साझा करके फैंस को ये खुशखबरी दी है। इस वीडियो में मयंक बिना किसी परेशानी के बॉलिंग प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। LSG ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "मयंक यादव फिर से गेंदबाजी कर रहे हैं।"
IPL 2026 के लिए मिलेंगे इतने करोड़: लखनऊ सुपर जायंट्स ने 23 साल के मयंक यादव पर कितना भरोसा दिखाया है इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हो कि उन्हें LSG की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2026 के लिए 11 करोड़ की मोटी रकम चुकाकर रिटेन किया। आप ये जानकर भी हैरान हो जाओगे कि मयंक ने अब तक अपने आईपीएल करियर में सिर्फ 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ 9 विकेट झटके। उन्होंने साल 2024 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और सीजन में 4 मैच खेलकर 7 विकेट चटकाए थे।