Anrich Nortje In SA20: साउथ अफ्रीका में घरेलू टी20 टूर्नामेंट SA20 का चौथा सीजन (SA20 2025-26) खेला जा रहा है जहां बीते शनिवार, 27 दिसंबर को सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) के तेज गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) ने अपनी रफ्तार से तहलका ही मचा दिया और विपक्षी टीम पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) के 4 बल्लेबाज़ों के विकेट झटके। गौरतलब है कि उन्होंने अधिकतर खिलाड़ियों को अपनी गति से डराकर आउट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में 32 साल के एनरिक नॉर्खिया ने 3 ओवर गेंदबाज़ी की और सिर्फ 13 रन देकर ये 4 विकेट लिए। उन्होंने एशा ट्राइब (14), डेलानो पोटगीटर (04), ब्योर्न फोर्टुइन (01), और मुजीब उर रहमान (00) जैसे खिलाड़ियों को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Star Sports ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से खुद एनरिक नॉर्खिया का एक 37 सेकेंड का वीडियो साझा किया है जिसमें वो पार्ल रॉयल्स के बल्लेबाज़ों को अपनी रफ्तार से डराते नज़र आए हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने सबसे पहले एशा ट्राइव को बाउंड्री के पास कैच आउट करवाया और फिर डेलानो पोटगीटर को आग उगली गेंद से क्लीन बोल्ड किया। खास बात ये है कि वो यहां पर ही नहीं रुके और उन्होंने इसके बाद ब्योर्न फोर्टुइन और मुजीब उर रहमान को भी अपनी तेज गति की गेंदों से घुटने पर लाकर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करके पवेलियन भेजा। आप ये पूरा वीडियो नीचे देख सकते हो।