Sa20 2025 26
ऐसे ही OUT हो सकते थे Kane Williamson! Rashid Khan ने भागते हुए पकड़ा करिश्माई कैच; देखें VIDEO
Rashid Khan Catch: साउथ अफ्रीका में SA20 लीग के चौथे सीजन (SA20 2025-26) का आगाज हो चुका है जहां शुक्रवार, 26 दिसंबर को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स (Durban Super Giants) के सलामी बल्लेबाज़ केन विलियमसन (Kane Williamson) ने 25 गेंदों पर 7 चौके ठोककर 40 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि एक समय केन को मैदान पर बैटिंग करता देख ऐसा लग रहा था कि वो बड़ा शतक या कम से कम अपना अर्धशतक तो जरूर पूरा करेंगे। हालांकि एमआई केप टाउन (MI Cape Town) के कैप्टन राशिद खान (Rashid Khan) ने ऐसा कुछ भी होने नहीं दिया और एक करिश्माई कैच पकड़कर उनकी पारी समाप्त कर दी।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना डरबन सुपर जायंट्स की इनिंग के 9वें ओवर में घटी। एमआई केप टाउन के लिए ये ओवर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ ट्रिस्टन लुस कर रहे थे जिनकी तीसरी गेंद पर केन विलियमसन ने एक्स्ट्रा कवर के फील्डर के ऊपर से हवाई शॉट मारने की कोशिश की। यहां वो बॉल को अपने बैट से मिडिल नहीं कर पाए थे जिसके बाद ही राशिद खान का कमाल देखने को मिला।
Related Cricket News on Sa20 2025 26
-
5 चौके, 11 छक्के और 113 रन! Mumbai Indians के शेर ने SA20 में मचाई तबाही; IPL 2026…
SA20 के चौथे सीजन के पहले ही मुकाबले में रयान रिकेल्टन ने अपने बैट से धमाका कर दिया है और डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ 63 गेंदों पर 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। ...
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago