Tristan stubbs
VIDEO: ट्रिस्टन स्टब्स ने दिला दी डी विलियर्स की याद, खेल दिया करिश्माई शॉट
Tristan Stubbs and AB De Villiers : साउथ अफ्रीका में चल रही SA20 लीग में फैंस को हर दिन जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस लीग में सभी को उम्मीद थी कि साउथ अफ्रीका के युवा टैलेंट्स का जलवा देखने को मिलेगा और बिल्कुल वैसा ही हो रहा है। डेवाल्ड ब्रेविस और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे युवा खिलाड़ी अपना दमखम दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और स्टब्स तो खासकर इस टूर्नामेंट में गेंदबाज़ों पर कहर बनकर टूट रहे हैं।
साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में सनराइजर्स इस्टर्न केप और डरबन सुपरजाएंट्स (Sunrisers Eastern Cape vs Durban Super Giants) के बीच मुकाबले में ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाज़ी से फैंस का मनोरंजन किया। इस मैच में बेशक उन्होंने 27 रन ही बनाए लेकिन उनकी इस 27 रनों की पारी में फैंस को अतरंगी शॉट्स खेलकर एबी डी विलियर्स की याद दिला दी।