आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले एक बड़ी ट्रेडिंग खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन टीम छोड़ने के मूड में हैं और दिल्ली कैपिटल्स उनसे संपर्क में है। दोनों टीमों के बीच ट्रेड को लेकर बातचीत चल रही है, जिसमें ट्रिस्टन स्टब्स का नाम शामिल बताया जा रहा है। हालांकि डील अभी फाइनल नहीं हुई है।
A Big IPL Update
CRICKETNMORE (cricketnmore) November 1, 2025
Sanju Samson could be Delhi-bound, while Tristan Stubbs may switch to the Rajasthan Royals pic.twitter.com/TJPrDqJXo8
जी हाँ, आपने सही सुना, रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने फ्रेंचाइज़ी छोड़ने का मन बना लिया है। द टाइम्स ऑफ इंडिया की ताजा रिपोर्ट के अनुसार सैमसन और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच एक बड़े ट्रेड की तैयारी चल रही है, जो आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले हो सकता है।
इस रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स (DC) सैमसन को टीम में लाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह अपने किसी भी मुख्य खिलाड़ी को ट्रेड करने के पक्ष में नहीं है। वहीं राजस्थान ने शुरुआत में दिल्ली से केएल राहुल को सैमसन के बदले मांगा था, लेकिन दिल्ली ने यह ऑफर ठुकरा दिया। बाद में राजस्थान स्टब्स के बदले सैमसन देने को तैयार हुई, लेकिन उसने एक अनकैप्ड खिलाड़ी की मांग भी रख दी, जिसे दिल्ली ने अस्वीकार कर दिया।