आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) का आगाज होने में अब कुछ ही हफ्तों का समय बचा है। ये टूर्नामेंट अगले महीने शनिवार, 07 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा, जिससे पहले ही साउथ अफ्रीका की टीम में अचानक से दो बदलाव हो गए हैं। दरअसल, उन्हें डबल झटका लगा है और उनके दो बड़े खिलाड़ी चोटिल होने के कारण पूरी तरह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, खुद Proteas Men के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके फैंस को इस खबर की जानकारी दी है। उन्होंने ये साफ कर दिया है टीम के अनुभवी खिलाड़ी टोनी डी जोरज़ी और डोनोवन फरेरा, दोनों ही चोटिल हैं जिस वज़ह से वो टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पूरी तरह बाहर हो गए हैं।
बताते चलें कि टोनी डी जोरजी को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट आई थी जिससे वो अब तक पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। वहीं दूसरी तरफ डोनोवन फरेरा हाल ही में SA20 के मुकाबले में इंजर्ड हुए जहां उन्हें बाईं हंसली में चोट आई। इसी कारण वो टी20 वर्ल्ड कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 जनवरी से होने वाली चार मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।