X close
X close

Donovan ferreira

Cricket Image for फैन बना फील्डर, एक हाथ से पकड़ा 48.25 लाख का कैच; देखें VIDEO
SA20

फैन बना फील्डर, एक हाथ से पकड़ा 48.25 लाख का कैच; देखें VIDEO

By Nishant Rawat January 14, 2023 • 10:58 AM View: 245

Catch a Million competition: साउथ अफ्रीका में खेली जा रही SA20 लीग में खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस के पास भी लखपति बनने का मौका है। दरअसल, टूर्नामेंट के स्पॉन्सर ने 'कैच ए मिलियन' (Catch a Million) नाम से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस प्रतियोगिता के अनुसार अगर मैच देखने आया कोई भी 18 साल से ऊपर का फैन मैच के दौरान बाउंड्री के बाहर एक हाथ से कैच पकड़ता है तो उसे इनाम दिया जाएगा। इनाम की रकम भारतीय रुपयों में 48.25 लाख है।

लखपित बना फैन: सुपर किंग्स बनाम सुपर जायंट्स, टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला और इसी मैच में एक फैन ने फील्डर बनकर 48.25 लाख रुपये कमा लिये। दरअसल, यह घटना सुपर किंग्स की पारी के दौरान घटी डोनोवन फरेरा ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर रहे थे। इसी बीच फरेरा ने एक मॉन्स्टर छक्का लगाया जो कि हवाई यात्रा करते हुए फैंस के बीच पहुंच गया। यहां एक फैन ने फील्डर के गुण दिखाए और महज एक हाथ से गेंद को लपक लिया। इसी फैन को 'कैच ए मिलियन' प्रतियोगिता के तहत इनाम मिला है।

Related Cricket News on Donovan ferreira