IPL 2025 Players Trade Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के आगामी ऑक्शन से पहले आठ और नए खिलाड़ियों का ट्रेड हो चुका है जिसकी जानकारी खुद आईपीएल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट साझा करके दी गई है। जान लें कि इन खिलाड़ियों में रविंद्र जडेजा, संजू सैमसन और मोहम्मद शमी जैसे बड़े खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं।
1. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja): चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान रविंद्र जडेजा आगामी सीजन से पहले ट्रेड के जरिए अब राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन गए हैं। उन्हें RR ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। जान लें कि पिछले सीजन जडेजा 18 करोड़ में CSK के लिए खेल रहे थे।
2. संजू सैमसन (Sanju Samson): IPL 2026 में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में खेलते नज़र आएंगे ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें CSK से RR से ट्रेड करके अपनी स्क्वाड का हिस्सा बना लिया है। बता दें कि राजस्थान के पूर्व कप्तान जिन्होंने आईपीएल टूर्नामेंट में अब तक 177 मुकाबले खेले हैं, वो 18 करोड़ की रकम में पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम के साथ जुड़े हैं। CSK संजू की आईपीएल की सिर्फ तीसरी टीम होगी। इससे पहले वो राजस्थान रॉयल्स के अलावा सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे।