साउथ अफ्रीका की टीम सितंबर के महीने में इंग्लैंड का टूर (ENG vs SA Series) करने वाली है जहां वो तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। गौरतलब है इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी ODI और T20I स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। खास बात ये है कि साउथ अफ्रीकी टी20 टीम में डेविड मिलर (David Miller) समेत कई धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हुई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। शनिवार, 23 अगस्त को खुद Proteas Men के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए इंग्लैंड के टूर के लिए साउथ अफ्रीकी की टीम घोषणा की गई। बता दें कि अफ्रीका की टी20 टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं जिसके साथ ही डेविड मिलर, लिज़ाद विलियम्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज और डोनोवन फेरेरा की वापसी हुई है।
इसी के साथ टी20 स्क्वाड से रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, नकाबा पीटर, जॉर्ज लिंडे, नंद्रे बर्गर और प्रेनेलन सुब्रायन, जो कि ऑस्ट्रेलिया टूर पर टीम में शामिल थे, उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।