दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्टार बैटर करुण नायर (Karun Nair) इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) में रंग में नहीं दिखे हैं। आलम ये है कि पिछली पांच पारियों में करुण नायर के बैट से सिर्फ 31, 15, 4, 15, और 0 रनों की इनिंग देखने को मिली है। वो टूर्नामेंट में अब तक DC के लिए 7 मैच खेलते हुए 22 की औसत से 154 रन ही बना पाए हैं। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स करुण नायर की जगह पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकती है।
डोनोवन फरेरा (Donovan Ferreira)
इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर साउथ अफ्रीकी विस्फोटक बैटर डोनोवन फरेरा का नाम रखा है जो कि बड़े-बड़े छक्के मारकर तेजी से रन बना सकते हैं। 26 वर्षीय फरेरा 101 टी20 मैचों का अनुभव रखते हैं जिसमें उन्होंने लगभग 27 की औसत और 159 की स्ट्राइक रेट से 1779 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि फरेरा के पास 6 टी20 इंटरनेशनल और 3 आईपीएल मैच खेलने का भी अनुभव है।