Donovan Ferreira Six Video: साउथ अफ्रीका में SA20 2025 लीग खेली जा रही है जहां बीते सोमवार, 21 जनवरी को टूर्नामेंट का 15वां मुकाबला जॉबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) और पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) के बीच बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी डोनोवन फरेरा (Donovan Ferreira) ने अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही धमाल मचा दिया और इसी बीच एक बाहुबली छक्का जड़कर सभी फैंस के होश उड़ा दिए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, डोनोवन फरेरा का ये मॉन्स्टर शॉट जॉबर्ग सुपर किंग्स की इनिंग के 17वें ओवर में देखने को मिला। टीम को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी ऐसे में डोनोवन फरेरा ने विपक्षी टीम के सबसे काबिल गेंदबाज़ मुजीब उर रहमान को टारगेट करने का फैसला किया। उन्हें मुजीब के ओवर की चौथी गेंद अपने स्लॉट में मिली जिस पर फरेरा ने घुटने पर बैठकर लॉन्ग-ऑन की तरफ भयंकर छक्का मारा।
ये गेंद फरेरा के बैट के मिडिल से टकराने के बाद 100 मीटर से भी दूर गई और सीधा स्टेडियम की छत से जाकर टकराई जिसके देखकर फैंस खुशी से पगला गए और फरेरा की मसल पावर देखकर हैरान नज़र आए। गौरतलब है कि फरेरा ने इस मुकाबले में पार्ल रॉयल्स के खिलाफ नंबर-7 पर बैटिंग करते हुए 19 बॉल पर 1 चौका और 2 छक्के की मदद से नाबाद 32 रनों की पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने 3 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 16 रन खर्चे और एक विकेट भी चटकाया।
Any further and it's on its way to Cape Town #BetwaySA20 #PRvJSK #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/JEQDPp8aQj
— Betway SA20 (@SA20_League) January 20, 2025