Paarl royals
SA20: जोस बटलर की तूफानी पारी गई बेकार, मेंडिस-नीशम के दम पर कैपिटल्स की धमाकेदार जीत
कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) के तूफानी अर्धशतक और जेम्स नीशम (James Neesham) की शानदार गेंदबाजी के दम पर प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) ने मंगलवार (7 फरवरी) को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए SA20 2023 के मुकाबले में पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) को 59 रनों से हरा दिया। पहले ही प्लेऑफ में पहुंच सकी कैपिटल्स की टीम इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। कैपिटल्स और रॉयल्स के बीच 8 फरवरी को बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।
जोस बटलर की तूफानी पारी गई बेकार