David Miller And Ryan Rickelton Fun Fight Video: साउथ अफ्रीका में घरेलू टी20 टूर्नामेंट SA20 का चौथा सीजन (SA20 2025-26) खेला जा रहा है जहां बीते शुक्रवार, 2 जनवरी को पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) की टीम ने एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में एमआई केप टाउन (MI Cape Town) को एक रन से हराया। गौरतलब है कि इसी बीच साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ी डेविड मिलर (David Miller) और रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) के बीच मज़ेदार फाइट देखने को मिली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना एमआई केप टाउन की इनिंग के तीसरे ओवर में घटी। पार्ल रॉयल्स के लिए ये ओवर बाएं हाथ के स्पिनर ब्योइन फोर्टइन करने आए थे जिनकी तीसरी गेंद पर रयान रिकेल्टन ने मिड ऑफ की तरफ शॉट खेलकर एक रन लेने के लिए दौड़ लगाई।
पार्ल रॉयल्स के लिए इस पॉजिशन पर खुद कैप्टन डेविड मिलर तैनात थे जिन्होंने चीते की तेजी से बॉल उठाकर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया। मिलर का ये थ्रो विकेट पर तो नहीं लगा, लेकिन सीधा रिकेल्टन के बैट से जा टकराया और वो रिकेल्टन के हाथों से गिर गया। इसी बीच ये बल्लेबाज़ खुद को भागते हुए रोक नहीं सका और डेविड मिलर की तरफ चला गया।