वांडरर्स में जोबर्ग सुपर किंग्स (JSK) और पार्ल रॉयल्स (PR) के बीच खेला गया मुकाबला रोमांचक शुरुआत के बावजूद मौसम की वजह से पूरा नहीं हो सका। लगातार बिजली गिरने के कारण सुरक्षा को देखते हुए मैच रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। इस मुकाबले में सिर्फ पहली पारी ही पूरी हो पाई।
जोबर्ग सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पार्ल रॉयल्स के सामने 188 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। हालांकि, मैदान पर बारिश नहीं हुई, लेकिन स्टेडियम के आसपास बिजली गिरने के चलते दूसरी पारी शुरू करना सुरक्षित नहीं माना गया। इस नतीजे के बाद JSK अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है, जबकि पार्ल रॉयल्स तीसरे नंबर पर है। दोनों टीमों का अगला मुकाबला 19 जनवरी को बोलैंड पार्क में होना है।
JSK की पारी की शुरुआत फाफ डु प्लेसिस और जेम्स विंस ने बेहद आक्रामक अंदाज़ में की। दोनों ने पावरप्ले में पार्ल रॉयल्स के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाया और तेजी से रन बटोरे। डु प्लेसिस ने खास तौर पर युवा गेंदबाज़ न्कोबानी मोकोएना के एक ओवर में छक्का और कई चौके लगाकर अपनी क्लास दिखाई। पावरप्ले के अंत तक JSK बिना कोई विकेट गंवाए 64 रन बना चुका था। लेकिन मैच का सबसे अहम और यादगार पल आठवें ओवर में आया, जब सिकंदर रज़ा ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से फाफ डु प्लेसिस की पारी का अंत कर दिया।
WHAT A CRAZY BALL BY SIKANDAR RAZA TO BOLD FAF DU PLESSIS pic.twitter.com/fiXECHB5D2
— Cricket Central (@CricketCentrl) January 8, 2026