SA20 2025 में पार्ल रॉयल्स की टीम ने इतिहास रच दिया है। प्रिटोरिया कैपिटल्स और पार्ल रॉयल्स के बीच खेले गए टूर्नामेंट के 20वें मुकाबले में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जो शायद ही आपको दोबारा कभी देखने को मिले। इस मैच में पार्ल रॉयल्स की टीम ने अपने 20 के 20 ओवर केवल स्पिन गेंदबाजों से करवाए औऱ वो ऐसा करने वाली पहली फ्रेंचाइजी टी-20 टीम बन गई।
रॉयल्स को 141 रनों के कुल स्कोर का बचाव करना था ऐसे में कप्तान डेविड मिलर ने एक अलग रणनीति को अपनाने का फैसला किया और सभी 20 ओवर सिर्फ स्पिनर्स का इस्तेमाल किया। उनका ये फैसला टीम के हित में साबित हुआ और पार्ल रॉयल्स ने 141 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया और 11 रन की जीत हासिल कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की।
रॉयल्स का ये अनोखा रिकॉर्ड उनके पांच खिलाड़ियों के स्पिन शस्त्रागार के एकजुट प्रयास का परिणाम था। रॉयल्स के लिए ये 20 ओवर ब्योर्न फोर्टुइन, डुनिथ वेलालेगे, मुजीब उर रहमान, नकाबायोमजी पीटर और इंग्लैंड के टेस्ट दिग्गज जो रूट ने डाले।। स्पिनर्स ने मिलकर सभी 120 गेंदें डाली, जो पहली बार हुआ है, जब फ्रेंचाइजी टी-20 क्रिकेट और पूर्ण सदस्य टीमों के टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऐसा हुआ है।
Paarl Royals becomes the first team in franchise T20 history to bowl 20 overs of spin in their win over Pretoria Capitals pic.twitter.com/iLruTWUixY
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 25, 2025