VIDEO: जेम्स नीशम से हुई हर्शल गिब्स वाली गलती, कैच पकड़ने के बाद दिया टपका; फिर टीम हार गई मैच
जेम्श नीशम ने बीते शनिवार SA20 के मुकाबले में हर्शल गिब्स वाली गलती की जिसके बाद उनकी टीम को ये मैच गंवाने के कीमत चुकानी पड़ी।

James Neesham Catch Drop Video: साउथ अफ्रीका में SA20 लीग खेली जा रही है जहां बीते शनिवार, टूर्नामेंट का 20वां मुकाबला पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच बोलैंड पार्क, पार्ल में खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान प्रिटोरिया के ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने एक ऐसी गलती कर दी जिसका खामियाजा टीम को ये मैच गंवाकर चुकाना पड़ा। आपको बता दें कि ऐसी ही गलती साउथ अफ्रीका के महान खिलाड़ी हर्शल गिब्स ने भी की थी जिसके बाद उनकी टीम को वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने धूल चटाई थी।
हाथ में आया कैच टपकाया, फिर जो रूट ने मचा दी तबाही
Trending
इंग्लिश बैटर जो रूट ने प्रिटोरिया के खिलाफ मुकाबले में पार्ल रॉयल्स के लिए 56 बॉल पर नाबाद 78 रनों की पारी खेली। वो एकलौते ऐसे बल्लेबाज़ थे जिन्होंने एक छोर संभालकर रनों की बरसात की, हालांकि इसी बीच उन्हें एक बड़ा जीवनदान भी मिला।
ये पूरी घटना रॉयल्स की इनिंग के 5वें ओवर में घटी। यहां जेसन बेहरेनडोर्फ की आखिरी गेंद पर जो रूट ने पुल शॉट खेलते हुए गेंद को डीप स्वायर लेग की तरफ मारा था जिसके बाद वहां तैनात जेशम नीशम ने तेजी दौड़ लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा, लेकिन इसी बीच जब वो दौड़ रहे थे तभी वो गेंद अचानक से नीशम के हाथों से छूट गया।
WHAT JUST HAPPENED!
Joe Root survives thanks to Neesham's mishap on the boundary
Keep watching the #SA20 LIVE on Disney+ Hotstar, Star Sports 2 & Sports18-2! #PRvPC pic.twitter.com/6k9OfvArw7— JioCinema (@JioCinema) January 25, 2025इसके बाद होना क्या था, कैपिटल्स के खिलाड़ियों के चेहरे पर आईं मुस्कुरान मातम में बदल गई। अंपायर ने इस घटना को जांचा जिसमें ये साफ हुआ नीशम ने कैच पूरा नहीं किया था जिस वजह से जो रूट आउट नहीं हैं। अगर नीशम के हाथ से ये बॉल नहीं छटकता तो रूट महज़ 11 बॉल पर 13 रन बनाकर आउट हो जाते। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने 56 बॉल खेलकर नाबाद 78 रन ठोक डाले। इसके दम पर रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रन बनाए औऱ फिर प्रिटोरिया को 20 ओवर में 129 रनों पर रोककर ये मैच 11 रनों से अपने नाम कर लिया।
हर्शल गिब्स से भी हुई थी ऐसी ही मिस्टेक, फिर स्टीव वॉ ने ठोका दिया था शतक
Also Read: Funding To Save Test Cricket
साल 1999, आईसीसी वर्ल्ड कप में सुपर 6 का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान लांस क्लूजनर की बॉल पर स्टीव वॉ ने फ्लिक शॉट खेला था जिसके बाद हर्शल गिब्स ने जेम्स नीशम की ही तरह कैच पकड़कर गिरा दिया था। ये उनकी टीम को बेहद महंगा पड़ा था, क्योंकि इसकी कीमत साउथ अफ्रीका ने ये मैच गंवाकर चुकाई थी। स्टीव वॉ ने मुकाबले में 110 बॉल पर नाबाद 120 रन ठोके थे।