James Neesham Catch Drop Video: साउथ अफ्रीका में SA20 लीग खेली जा रही है जहां बीते शनिवार, टूर्नामेंट का 20वां मुकाबला पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच बोलैंड पार्क, पार्ल में खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान प्रिटोरिया के ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने एक ऐसी गलती कर दी जिसका खामियाजा टीम को ये मैच गंवाकर चुकाना पड़ा। आपको बता दें कि ऐसी ही गलती साउथ अफ्रीका के महान खिलाड़ी हर्शल गिब्स ने भी की थी जिसके बाद उनकी टीम को वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने धूल चटाई थी।
हाथ में आया कैच टपकाया, फिर जो रूट ने मचा दी तबाही
इंग्लिश बैटर जो रूट ने प्रिटोरिया के खिलाफ मुकाबले में पार्ल रॉयल्स के लिए 56 बॉल पर नाबाद 78 रनों की पारी खेली। वो एकलौते ऐसे बल्लेबाज़ थे जिन्होंने एक छोर संभालकर रनों की बरसात की, हालांकि इसी बीच उन्हें एक बड़ा जीवनदान भी मिला।