James neesham
SA20: जेम्स नीशम ने असंभव को किया संभव, बाज बनकर पकड़ लिया हैरतअंगेज कैच
SA20 लीग का 13वां मुकाबला बुधवार (18 जनवरी) को जॉबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैप्टिल्स के बीच खेला गया था जिसे कैप्टिल्स की टीम ने 6 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। इस मैच में कीवी खिलाड़ी जेम्स नीशम ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया। मैच के दौरान नीशम ने जहां पहले गेंदबाज़ी से फैंस का दिल जीता, वहीं अपनी शानदार फील्डिंग से सभी के होश भी उड़ा दिये। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, जॉबर्ग सुपर किंग्स की पारी के 12वें ओवर के दौरान एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने गेंद को मिस टाइम किया था जिसके बाद यह गेंद बैकवर्ड पॉइंट की तरफ गई। यहां जेम्स नीशम तैनात थे और उन्होंने हवा में गेंद देखकर डाइव लगाई। नीशम ने हवा में कैच को पकड़ा और एक असंभव सा कैच आसानी से पकड़ लिया। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।