न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला मंगलवार, 18 मार्च को यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन में खेला गया। ये मुकाबला बारिश के कारण थोड़ा देर से शुरू हुआ और 15-15 ओवर का कर दिया गया। हालांकि, इस मैच में भी पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।
पिछले मैच की तरह इस मैच में भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह से धराशायी रही लेकिन शाहीन अफरीदी की कुछ शानदार हिट्स ने उन्हें एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। शाहीन ने आखिरी ओवरों में 14 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाए और अपनी टीम को 15 ओवरों में 135 के स्कोर तक पहुंचाया।
इस दौरान शाहीन के बल्ले से एक गगनचुंबी छक्का भी देखने को मिला। उनका ये छक्का इतना लंबा था कि गेंद स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी। पाकिस्तान की पारी के 15वें ओवर में ये बड़ा छक्का देखने को मिला। ओवर की तीसरी गेंद पर नीशम ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल डिलीवरी की। अफरीदी ने मौका देखा और गोल्फर की तरह बल्ला घुमाया, जिससे गेंद लॉन्ग-ऑन बाउंड्री के पार चली गई। उनके इस शॉट में कनेक्शन इतना सही था कि गेंद 95 मीटर दूर जाकर गिरी। उनके इस छक्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— (@kuchnahi1269083) March 18, 2025