न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर काइल जेमीसन आगामी आईपीएल सीजन से बाहर हो सकते हैं। IPL ऑक्शन 2023 में जेमीसन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। जेमीसन पीठ की चोट से परेशान हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह आने वाले 3 से 4 महीनों तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो CSK को उनकी रिप्लेसमेंट ढूंढ़नी होगी। इन तीन खिलाड़ियों को चेन्नई जेमीसन की रिप्लेसमेंट के तौर पर टारगेट कर सकती है।
दासुन शनाका (Dasun Shanaka): श्रीलंकाई कैप्टन दासुन शनाका ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहे थे। शनाका का बेस प्राइस महज 50 लाख रुपये था, लेकिन इसके बावजूद उन पर किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि अब वह जेमीसन की रिप्लेसमेंट के तौर पर CSK का हिस्सा बन सकते हैं।
शनाका ने हाल ही में भारतीय सरजमी पर काफी अच्छा क्रिकेट खेला था। वह बैटिंग और बॉलिंग दोनों करने में माहिर हैं। टी20 क्रिकेट में उनके नाम 3701 रन और कुल 57 विकेट दर्ज हैं।
