New Zealand T20 Squad: न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच सोमवार, 14 जुलाई से सात मैचों की टी20 ट्राई सीरीज खेली जानी है जिसके लिए न्यूजीलैंड की स्क्वाड में अचानक से चार नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि कीवी टीम में चोटिल खिलाड़ी फिन एलन (Finn Allen) की जगह पर अनुभवी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे (Devon Convey,) को जुड़ा गया है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में ये कहा है कि ट्राई सीरीज के लिए डेवोन कॉनवे, मिशेल हे, जेम्स नीशम और टिम रॉबिन्सन को स्क्वाड में शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि डेवोन कॉनवे को चोटिल खिलाड़ी फिन एलन की रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है, वहीं मिशेल हे, जेम्स नीशम और टिम रॉबिन्सन को माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र के कवर के तौर पर जगह मिली है।
Devon Conway, Mitch Hay, Jimmy Neesham and Tim Robinson will join the BLACKCAPS T20I squad in Harare for the upcoming Tri-Series against Zimbabwe and South Africa. #ZIMvNZ #CricketNation https://t.co/QReP8h1tou
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) July 13, 2025