टी10 लीग 2023 के 21वें मैच में डेक्कन ग्लेडियेटर्स ने नुवान तुषारा (Nuwan Thushara) की शानदार गेंदबाजी और टॉम कोहलर-कैडमोर (Tom Kohler-Cadmore) के ताबड़तोड़ अर्धशतक की मदद से नॉर्दर्न वॉरियर्स को 8 विकेट से करारी हार का स्वाद चखा दिया। शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले गए इस मैच में डेक्कन ग्लेडियेटर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। डेक्कन ग्लेडियेटर्स अब 6 मैचों में 4 जीत और 2 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं नॉर्दर्न 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर काबिज है।
नॉर्दर्न वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 100 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जेम्स नीशम ने बनाये। उन्होंने 23 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 31 रन की पारी खेली। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 18 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रन का योगदान दिया। डेक्कन ग्लेडियेटर्स की तरफ से 4 विकेट नुवान तुषारा ने हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेक्कन ग्लेडियेटर्स ने मैच को 6.1 ओवर में 2 विकेट खोकर और 102 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। टॉम कोहलर-कैडमोर के बल्ले से सबसे ज्यादा 69(19)* रन निकले। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में उन्होंने 4 चौके और 8 छक्के लगाए। आंद्रे फ्लेचर ने 9 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाये। नॉर्दर्न वॉरियर्स की तरफ से एक-एक विकेट तबरेज़ शम्सी, सुल्तान अहमद लेने में सफल रहे।