James Neesham Unwanted Record: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर जेम्स नीशम (James Neesham) बीते बुधवार, 16 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए जिम्बाब्वे टी20 ट्राई नेशन सीरीज (Zimbabwe T20I Tri-Series) के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका (SA vs NZ T20I) के खिलाफ जीरो के स्कोर पर आउट हुए। इसी के साथ अब उनके नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में जेम्स नीशम न्यूजीलैंड के लिए नंबर-6 पर बैटिंग करने मैदान पर आए थे जहां उन्होंने सिर्फ 2 बॉल खेली और बिना कोई रन बनाए अपना विकेट गंवा दिया। इसके अलावा उन्होंने 3 ओवर गेंदबाज़ी भी की जिसमें वो कोई विकेट नहीं ले पाए और उन्होंने 29 रन दिए।
इस मैच में जीरो के स्कोर पर आउट होने के साथ ही अब जेम्स नीशम न्यूजीलैंड टीम के टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो के स्कोर पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने T20I में 7वीं बार अपना खाता खोले बिना विकेट गंवाया जिसके साथ ही उन्होंने कॉलिन डी ग्रैंडहोम का ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कॉलिन डी ग्रैंड अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 6 बार जीरो के स्कोर पर आउट हुए थे।