Pretoria Capitals vs Paarl Royals: पार्ल रॉयल्स के तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन (Ottneil Baartman) ने गुरुवार (15 जनवरी) को प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले गए SA20 2025-26 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया।
बार्टमैन ने अपने कोटे के चार ओवर में 16 रन केर 5 विकेट हासिल किए, जिसमें हैट्रिक भी शामिल है। बार्टमैन ने कैपिटल्स की पारी के 19वें ओवर की पहली तीन गेंद पर आंद्रे रसेल, लिजाड विलियम्स और लुंगी एंगिडी को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। वह दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंन इस लीग में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है।
इस प्रदर्शन के साथ ही SA20 इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बार्टमैन पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अब 30 मैच में 57 विकेट हो गए हैं औऱ उन्होंने इस लिस्ट में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के मार्को यान्सेन को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 42 मैच में 54 विकेट दर्ज हैं। मौजूदा सीजन में भी वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर हैं, उन्होंने अभी तक 5 मैच में 16 विकेट लिए हैं।
Ottneil Baartman is unstoppable!
— Betway SA20 (@SA20_League) January 15, 2026
18.1 - c Raza b Baartman
18.2 - b Baartman
18.3 - c&b Baartman#BetwaySA20 #PCvPR #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/A5PEkmvu7D