Dinesh Karthik Half Century In SA20: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भले ही इंडियन क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनमें आज भी ये खेल बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है। गौरतलब है कि 39 वर्षीय DK मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका में मौजूद हैं और वहां पार्ल रॉयल्स की टीम के लिए SA20 खेल रहे हैं। इसी बीच बीते गुरुवार, 30 जनवरी को दिनेश कार्तिक ने तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा है और ऐसा करते हुए इतिहास भी रच दिया है।
दिनेश कार्तिक ने रचा इतिहास
SA20 का 26वां मुकाबला पार्ल रॉयल्स और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला गया था जहां दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम के लिए मुश्किल समय में 39 बॉल पर 4 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए शानदार 53 रनों की पारी खेली। आपको बता दें कि ये SA20 में दिनेश कार्तिक या किसी भी भारतीय खिलाड़ी का पहला अर्धशतक है जिस वजह से अब DK नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। दिनेश ने ये कारनामा करने के लिए सीजन में 9 मैचों की 6 इनिंग खेली।