Sikandar Raza Bowled Dewald Brevis Video: साउथ अफ्रीका में घरेलू टी20 टूर्नामेंट SA20 का चौथा सीजन खेला जा रहा है जहां बीते गुरुवार, 15 जनवरी को पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) की टीम ने 15.1 ओवर में 128 रनों का लक्ष्य हासिल करके सेंचुरियन के मैदान पर प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) को 6 विकेट से धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी बीच पार्ल रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) ने विपक्षी टीम के बेबी एबी यानी डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को आईना दिखाया और श्रीलंका के महान गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के स्टाइल में बॉल डिलीवर करके क्लीन बोल्ड किया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना प्रिटोरिया कैपिटल्स की इनिंग के 12वें ओवर में घटी। यहां पार्ल रॉयल्स के कैप्टन डेविड मिलर ने अपने अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रज़ा को बॉलिंग अटैक पर लगाया था जिनके कंधों पर शाई होप और डेवाल्ड ब्रेविस की जोड़ी को तोड़ने की जिम्मेदारी दी गई थी।
खास बात ये है कि यहां 39 साल के सिकंदर ने अपने कैप्टन को बिल्कुल भी निराश नहीं किया और अपनी दूसरी ही गेंद फेंकते हुए बेबी एबी के तोते उड़ा दिए। SA20 ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें आप देख सकते हो कि जिम्बाब्वे का ये खिलाड़ी एक बहुत ही लो-आर्म डिलीवर फेंकता है जिसे डेवाल्ड ब्रेविस जगह बनाकर मारने की कोशिश में मिस कर देते हैं और फिर बोल्ड आउट हो जाते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।