Advertisement

Jake Fraser-McGurk को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, Delhi Capitals की प्लेइंग XI का बन सकते हैं हिस्सा

आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि दिल्ली कैपिटल्स के आगामी मुकाबलों में जेक फ्रेजर मैकगर्क की जगह लेकर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।

Advertisement
Jake Fraser-McGurk को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, Delhi Capitals की प्लेइंग XI का बन सकते हैं
Jake Fraser-McGurk को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, Delhi Capitals की प्लेइंग XI का बन सकते हैं (Jake Fraser McGurk)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 09, 2025 • 05:17 PM

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के यंग ओपनर बैटर जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। आलम ये है कि वो सीजन में DC के शुरुआती तीन मैच खेलकर सिर्फ 39 रन ही बना पाए हैं। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि दिल्ली कैपिटल्स के आगामी मुकाबलों में जेक फ्रेजर मैकगर्क की जगह लेकर उनकी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 09, 2025 • 05:17 PM

फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis)

Also Read

इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर फाफ डु प्लेसिस का नाम रखा है जो कि बतौर ओपनर जेक फ्रेजर मैकगर्क की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। आपको बता दें कि फाफ ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का पिछला मैच जो कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुआ था, वो पूरी तरह फिट ना होने के कारण नहीं खेला था। हालांकि RCB के खिलाफ मुकाबले के लिए अगर वो फिट होते हैं तो मैकगर्क की जगह लेकर केएल राहुल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। IPL 2025 में वो 2 मैचों में लगभग 40 की औसत और 175 की स्ट्राइक रेट से 79 रन बना चुके हैं। टी20 फॉर्मेट में फाफ ने 406 मैचों में11315 रन बनाए हैं। 

डोनोवन फरेरा (Donovan Ferreira)

साउथ अफ्रीका के 26 वर्षीय विस्फोटक बैटर डोनोवन फरेरा भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं जो कि मैकगर्क की रिप्लेसमेंट बनकर दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। ये दाएं हाथ का बल्लेबाज़ बड़े-बड़े छक्के-चौके मारने के लिए जाना जाता है और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का भी हिस्सा रह चुका है। ये भी जान लीजिए कि फरेरा के पास 100 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें वो लगभग 27 की औसत और 158 की स्ट्राइक रेट से 1778 रन बना चुके हैं। गौरतलब है कि वो कुछ गेंदबाज़ी करने की भी काबिलियत रखते हैं और टी20 फॉर्मेट में 19 विकेट चटका चुके हैं।

करुण नायर (Karun Nair)

हमने अपनी लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी को भी शामिल किया है जो कि कोई और नहीं, बल्कि हाल ही में भारतीय घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले 33 वर्षीय खिलाड़ी करुण नायर हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये दाएं हाथ का बैटर आईपीएल में 76 मैच खेल चुका है जिसमें उन्होंने 1496 रन बनाए हैं। ये भी जान लीजिए कि करुण नायर कुल 163 टी20 मैचों का अनुभव रखते हैं जिसमें वो 3462 रन ठोक हैं। फटाफट क्रिकेट में नायर ने 2 सेंचुरी और 21 हाफ सेंचुरी अपने नाम की है।

Advertisement

Advertisement