Donovan Ferreira Direct Hit Video: साउथ अफ्रीका में SA20 का चौथा सीजन (SA20 2025-26) खेला जा रहा है जहां बीते गुरुवार, 1 जनवरी को जॉबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) के विकेटकीपर बल्लेबाज़ डोनोवर फरेरा (Donovan Ferreira) ने अपनी बैटिंग, बॉलिंग और विकेटकीपिंग तीनों से ही धमाल मचा दिया। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने एक बेहद ही शानदार डायरेक्ट हिट से पूरा मैच पलट दिया और फैंस को भारत के पूर्व महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की याद दिला दी।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना डरबन सुपर जायंट्स की इनिंग की आखिरी गेंद पर घटी। यहां उनके लिए शिमोन हार्मर और इथान बॉश की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी जिसे अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए सिर्फ एक रन बनाना था। दूसरी तरफ यहां जॉबर्ग सुपर किंग्स के लिए वियान मुल्डर गेंदबाज़ी कर रहे थे जिन्हें किसी भी हाल में अपनी आखिरी गेंद डॉट करनी थी।
ऐसे में वियान मुल्डर ने शिमोन हार्मर को ऑफ साइड के बाहर एक बेहद ही तेज गेंद डिलीवर की जिस पर डरबन का खिलाड़ी अपना बैट तक नहीं लगा सका। इसके बाद होना क्या था, वो बॉल सीधा विकेटकीपर डोनोवर फरेरा के हाथों में गई और जैसे ही उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े खिलाड़ी इथान बॉश को एक रन चुराने के लिए दौड़ता देखा, विकेट के पीछे से ही खड़े-खड़े कमाल का डायरेक्ट हिट करके विकेटकीपर एंड के स्टंप्स उड़ा दिए। SA20 ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।