ट्रिस्टन स्टब्स ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में बल्लेबाजी करते हुए ऐसा नजारा पेश किया, जिसे देख फैन्स भी हैरान रह गए। मैच के दौरान एक पल ऐसा आया जब वो अजीबोगरीब तरीके से आउट होते-होते बचे और इंग्लिश गेंदबाज तक दंग रह गए। स्टब्स का यह अजीबोगरीब पल सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
गुरुवार(4 सितंबर) को लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे में एक ऐसा मजेदार और हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला, जिसने फैंस को भी दंग कर दिया। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ ट्रिस्टन स्टब्स जब इंग्लिश तेज गेंदबाज़ साकिब महमूद की गेंद खेल रहे थे, तभी उनका बल्ला हाथ से फिसल गया और सीधा पीछे स्टंप्स की ओर चला गया। बस, गनीमत रही कि बल्ला स्टंप्स से टकराया नहीं और स्टब्स आउट होने से बच गए।
ये घटना पारी के 31वें ओवर में हुई, जब स्टब्स ने बैकफुट पर खेलते हुए डिफेंस करने की कोशिश की। लेकिन उनका बल्ले पर कंट्रोल ही छूट गया। कॉमेंटेटर्स और गेंदबाज़ साकिब महमूद खुद हैरान रह गए कि कैसे बल्ला स्टंप्स पर जाकर नहीं गिरा।