Sunrisers Eastern Cape तीसरी बार बनी SA20 चैंपियन, डेवाल्ड ब्रेविस का शतक गया बेकार (Image Source: X.Com (Twitter))
Pretoria Capitals vs Sunrisers Eastern Cape Final SA20 2025-26: सनराइजर्स ईस्टरन केप ने रविवार (25 जनवरी) को केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए SA20 2025-26 के फाइनल मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। यह तीसरी बार है जब सनराइजर्स की टीम ने SA20 का खिताब अपने नाम किया है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कैपिटल्स की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार शतक जड़ते हुए 56 गेंदों में 101 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के जड़े। उनके अलावा ब्राइस पार्सन्स ने 30 रन का योगदान दिया।
बल्लेबाजी करने उतरे खिलाड़ियों में से छह दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।