Australia vs South Africa 2nd ODI Highlights: लुंगी एंगिडी (Lungi Ngidi) की बेहतरीन गेंदबाजी और मैथ्यू ब्रीट्ज़के (Matthew Breetzke) ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) के शानदार अर्धशतकों के दम पर साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (22 अगस्त) को मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 84 रन से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीकी ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
साउथ अफ्रीका ने तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर वनडे सीरीज हराई है और ऐसा करने वाली वह पहली टीम बनी है। वहीं साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार पांचवीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 49.1 ओवर में 277 रन बनाए। ब्रीट्ज़के और स्टब्स ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 89 रन साझेदारी की। ब्रीट्ज़के ने अपना करियर के लगातार चौथे वनडे में 78 गेंदों में 88 रन की पारी खेली, वहीं स्टब्स ने 87 गेंदों में 74 रन बनाए। इसके अलावा टोनी डी जॉर्जी ने 39 गेंदों में 38 रन का योगदान दिया। टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।