गुवाहाटी में चल रहे भारत बनाम साउथ अफ्रीका के दूसरे टेस्ट में पहले दिन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज साउथ अफ्रीका के बैट्समैन ट्रिस्टन स्टब्स से टकरा गए जिसके बाद उनके घुटने में चोट लग गई। ये घटना अफ्रीकी पारी के 50वें ओवर की पहली बॉल पर हुई जब स्टब्स ने बॉल को मिड-ऑन की तरफ धकेला और दूसरे एंड की तरफ दौड़ पड़े।
हालांकि, इस दौरान रन पूरा करते हुए वो गलती से सिराज से टकरा गए, जो नॉन-स्ट्राइकर एंड की तरफ देख रहे थे और उनका बल्ला पेसर के बाएं घुटने पर लगा। सिराज इस दौरान टक्कर के बाद दर्द से कराहते हुए नजर आए और बॉलिंग जारी रखने से पहले फीजियो को मैदान पर आना पड़ा। हालांकि, गनीमत ये रही कि सिराज को लगी ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी और उन्होंने गेंदबाजी जारी रखी।
इस मैच की बात करें तो गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट के पहले दिन लंच सेशन में टेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स ने अपनी नाबाद 74 रन की पार्टनरशिप से इंडिया को परेशान करना शुरू कर दिया। चाय के तुरंत बाद कुलदीप यादव ने रयान रिकेल्टन को 35 रन पर आउट करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई। इससे पहले, जसप्रीत बुमराह ने चाय से ठीक पहले एडेन मारक्रम को 38 रन पर आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई थी।
TRISTAN STUBBS collision with
— Cricket iq desk (@criciqdesk) November 22, 2025
MOHAMMED SIRAJ while running hope it’s nothing serious !! #INDvsSA pic.twitter.com/rnuuECc9Ga