WATCH: ट्रिस्टन स्टब्स ने तोड़ा प्रियांश आर्य का दिल, शानदार कैच पकड़कर किया आउट
दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर ट्रिस्टन स्टब्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई बल्कि फील्डिंग के दौरान प्रियांश आर्या का एक शानदार कैच भी पकड़ा।

WATCH: ट्रिस्टन स्टब्स ने तोड़ा प्रियांश आर्य का दिल, शानदार कैच पकड़कर किया आउट (Image Source: Google)
आईपीएल 2025 के 66वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर अपने टूर्नामेंट का समापन जीत के साथ किया। इस मैच में ट्रिस्टन स्टब्स ने बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग से भी काफी प्रभावित किया और प्रियांश आर्य को आउट करने के लिए उन्होंने एक गज़ब का कैच पकड़ा।
Tristan Stubbs with a brilliant catch. pic.twitter.com/rfhvJtQ2KZ
— cricketvideoz (@cricketvid98507) May 24, 2025
इस मैच की बात करें तो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर (34 गेंद, 53 रन) और मार्कस स्टोइनिस (16 गेंद, नाबाद 44 रन) की तूफानी पारियों ने स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया जोश इंग्लिश ने भी 12 गेंदों में 32 रन ठोककर रनगति को बढ़ाया, जबकि प्रभसिमरन (28) और नेहाल वढेरा (16) ने पारी की नींव रखी।
Also Read: LIVE Cricket Score207 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली ने आक्रामक शुरुआत की। ओपनर्स केएल राहुल (35 रन, 21 गेंद) और फाफ डु प्लेसिस (23 रन, 15 गेंद) ने पावरप्ले में ही टीम को 61 रन तक पहुंचा दिया। हालांकि बीच में थोड़ी लड़खड़ाहट आई राहुल, डुप्लेसिस और अटल के आउट होने से टीम दबाव में आई। लेकिन करुण नायर (44 रन) और समीर रिजवी ने मैच का रुख पलट दिया। रिजवी ने सिर्फ 25 गेंदों में नाबाद 58 रन ठोके, जिसमें 3 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। उन्होंने 22 गेंदों में अपनी पहली IPL फिफ्टी भी पूरी की। 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर समीर रिजवी ने स्टोइनिस को छक्का मारकर दिल्ली को शानदार जीत दिलाई।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi