आईपीएल 2025 के 66वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर अपने टूर्नामेंट का समापन जीत के साथ किया। इस मैच में ट्रिस्टन स्टब्स ने बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग से भी काफी प्रभावित किया और प्रियांश आर्य को आउट करने के लिए उन्होंने एक गज़ब का कैच पकड़ा।
ये कैच पंजाब किंग्स की पारी के दूसरे ओवर में देखने को मिला। मुस्तफिजुर रहमान ने एक शॉर्ट बॉल फेंकी जिस पर बाएं हाथ के आर्य ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद ने बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और काफी देर हवा में चली गई। स्टब्स ने बेहतरीन फुटवर्क और एकाग्रता का प्रदर्शन करते हुए तेजी से बैकपैडल किया और पीछे की ओर गिरते हुए इस मुश्किल कैच को पकड़ लिया। इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Tristan Stubbs with a brilliant catch. pic.twitter.com/rfhvJtQ2KZ
— cricketvideoz (@cricketvid98507) May 24, 2025
इस मैच की बात करें तो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर (34 गेंद, 53 रन) और मार्कस स्टोइनिस (16 गेंद, नाबाद 44 रन) की तूफानी पारियों ने स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया जोश इंग्लिश ने भी 12 गेंदों में 32 रन ठोककर रनगति को बढ़ाया, जबकि प्रभसिमरन (28) और नेहाल वढेरा (16) ने पारी की नींव रखी।