SA20 2025-26 Final: प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) और सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) के बीच रविवार (25 जनवरी) को केप टाउन के न्यूलैंड्स में SA20 2025-26 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में सनराइजर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
डी कॉक अगर इस मैच में 20 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले साउथ अफ्रीका के दूसरे औऱ दुनिया के 11वें क्रिकेटर बन जाएंगे। डी कॉक ने 428 मैच की 414 पारियों में 11980 रन बनाए हैं।
बतौर साउथ अफ्रीकी इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन के मामले में फाफ डु प्लेसिस पहले नंबर पर हैं। उनके नाम 431 मैच की 407 पारियों में 12041 रन हैं।
अगर वह इस मैच में यह मुकाम हासिल कर लेते हैं तो टी-20 में सबसे तेज 12000 रन बनाने के मामले में एलेक्स हेल्स को पछाड़कर छठे नंबर पर आ जाएंगे। हेल्स ने इसके लिए 432 पारियां खेली थी।