VIDEO : पाकिस्तान के नौसिखिए बॉलर ने बचाए आखिरी ओवर में 15 रन, मोईन अली भी यॉर्कर्स के सामने हुए फुस्स
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पांचवें टी20 में 6 रन से हराकर सात मैचों की सीरीज में 3-2 की बढ़त ले ली है और अब अगर इंग्लिश टीम को सीरीज जीतनी है तो उन्हें अगले दोनों मैच जीतने लाज़मी
बाबर आज़म की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पांचवें टी-20 में 6 रन से हराकर सीरीज में 3-2 की बढ़त हासिल कर ली है। चौथे टी-20 में हारिस रऊफ थे जिन्होंने पाकिस्तान को सात मैचों की टी20 सीरीज को 2-2 से बराबर करने में मदद की लेकिन पांचवें मैच में पाकिस्तान को एक नया हीरो मिला। इस हीरो का नाम है आमिर जमाल, जो इस मैच में अपना डेब्यू कर रहे थे।
आमिर जमाल ने इस मैच में सिर्फ दो ओवर बॉलिंग की लेकिन इन दो ओवरों में उन्होंने पाकिस्तान को मैच जितवाने का काम किया। आखिरी ओवर में इंग्लैंड के खतरनाक कप्तान मोइन अली बल्लेबाज़ी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो अपनी टीम को मैच जितवा देंगे लेकिन जमाल ने आखिरी ओवरों में 15 रन भी नहीं बनने दिए। जमाल ने आखिरी ओवर में एक के बाद एक यॉर्कर्स डाली और मोईन अली भी उनके सामने नतमस्तक नजर आए।
Trending
जब बाबर आज़म ने आखिरी ओवर जमाल को दिया था तो कमेंटेटर्स समेत कई लोगों ने सोचा था कि ये नौसिखिया गेंदबाज़ मोईन अली के सामने कहां टिक पाएगा लेकिन जमाल ने खुद को साबित करते हुए दुनिया को ये दिखा दिया कि उन्हें पाकिस्तानी टीम ने प्लेइंग इलेवन में क्यों चुना। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 19 ओवर में सिर्फ 145 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 146 का लक्ष्य मिला।
Nerves of steel!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 28, 2022
Debutant Aamir Jamal stars with a remarkable last over #PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/tsZ1KQtg9v
Also Read: Live Cricket Scorecard
पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 46 गेंदों में 63 रन की पारी खेली लेकिन बाकी कोई भी बल्लेबाज़ उनका साथ ना दे सका। 146 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के हाथ में एक आसान काम था, लेकिन पावरप्ले में इंग्लिश टीम की शुरुआत भी खराब हुई और आखिर में मैच का नतीजा मोईन अली के विकेट पर आकर रूक गया लेकिन जमाल के कमाल के आगे किसी की ना चली।