भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच हुए दुखी, अपनी टीम के बारे में कही (Twitter)
10 जून। भारत के हाथों रविवार को द ओवल मैदान पर हुए आईसीसी विश्व कप मुकाबले में मिली 36 रनों की हार के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम ने उनकी टीम को हर लिहाज से दोयम साबित किया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन (117) की शानदार शतकीय पारी की मदद से पांच विकेट पर 352 रन बनाए जबकि मौजूदा चैम्पियन टीम 316 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की यह दो मैचो में दूसरी जीत है जबकि आस्ट्रेलिया को तीन मैचों में पहली हार मिली।
मैच के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में फिंच ने कहा, "यह उन मैचों में से एक है, जिसमें उन्होंने (भारत) ने हमें दोयम साबित किया है। हमने इस मैच में ज्यादा रन दे दिए थे। यही हमारी हार का कारण बना।"