Abhishek Nayar ने Asia Cup 2025 के लिए चुनी Team India की प्लेइंग XI, संजू सैमसन को किया बाहर (Image Source: Twitter)
Team India Playing XI Asia Cup 2025: भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) ने 2025 एशिया कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार (19 अगस्त) को इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की।
नायर ने ईएसपीएनक्रिकइनफो से बातचीत में चुनी गई अपनी टीम में उन्होंने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को ओपनिंग जोड़ी के तौर पर चुना है। बता दें कि गिल की एक साल बाद टीम में वापसी हुई है औऱ उन्होंने टूर्नामेंट के लिए उप-कप्तान बनाया गया है।
इसके बाद उन्होंने तिलक वर्मा को नंबर 3 औऱ नंबर 4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव को रखा है। इसके बांद पांचवें नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रखा है और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को चुना है।