Advertisement
Advertisement

हो गया ऐलान,अगले 5 साल तक इस मैदान पर होगा टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट

अबू धाबी, 18 मार्च (CRICKETNMORE)| इसी साल से शुरू हुई टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अगले पांच साल तक यहां जायेद क्रिकेट स्टेडियम में होगा। अबू धाबी क्रिकेट (एडीसी) ने अबू धाबी स्पोर्ट्स काउंसिल और टी-10 क्रिकेट...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 18, 2019 • 08:29 AM
T10 League
T10 League (Google Search)
Advertisement

अबू धाबी, 18 मार्च (CRICKETNMORE)| इसी साल से शुरू हुई टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अगले पांच साल तक यहां जायेद क्रिकेट स्टेडियम में होगा। अबू धाबी क्रिकेट (एडीसी) ने अबू धाबी स्पोर्ट्स काउंसिल और टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजनकर्ताओं के साथ पांच साल के लिए इस करार पर हस्ताक्षर किया है। 
इस करार के तहत अब टूर्नामेंट के सभी मैच इसी मैदान पर खेले जाएंगे। 

पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, आस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन, दक्षिण अफ्रीका के कोलिन इनग्राम, न्यूजीलैंड के ल्यूक रोंची और वेस्टइंडीज के आंद्रे फ्लेचर ने इस साल टूर्नामेंट में भाग लेने की पुष्टि की है। 

Trending


टी-10 क्रिकेट का आयोजन 2017 में पहली बार किया गया था। 90 मिनट के इस खेल में कुल 120 गेंदों का मैच होता है। इसके पहले संस्करण में क्रिस गेल, शोएब मलिक, शेन वॉटसन और पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद शामिल थे।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS T10 League
Advertisement