IND vs NZ: न्यूजीलैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खबर, ये खिलाड़ी नहीं करेगा गेंदबाजी
ऑकलैंड, 8 सितम्बर (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने अगले महीने भारत की मेजबानी में होने वाली वन डे सीरीज में शायद गेंदबाजी न कर सकें। कीवी टीम 16 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट और अंतर्राष्ट्रीय
ऑकलैंड, 8 सितम्बर (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने अगले महीने भारत की मेजबानी में होने वाली वन डे सीरीज में शायद गेंदबाजी न कर सकें। कीवी टीम 16 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट और अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैचों की सीरीजओं के लिए भारत दौरे पर रहेगी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के लिए खेलने के दौरान 24 वर्षीय मिल्ने की कोहनी में चोट लग गई थी। टीम इंडिया होगी 2017 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर! BCCI ने दी धमकी
इसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। वेबसाइट 'स्टफ डॉट को डॉट एनजेड' ने बुधवार को न्यूजीलैंड के मुख्य चयनकर्ता गाविन लार्सन के हवाले से लिखा है, "मिल्ने का हाल ही में कोहनी का ऑपरेशन हुआ है। वह अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और भारत दौरे पर जा रहे हैं। हालांकि हम चाहते हैं कि वह भारत दौरे पर सिर्फ बल्लेबाजी करें। इसलिए वह बतौर बल्लेबाज भारत दौरे पर जाएंगे।" उन्होंने कहा, "यह कहना शायद सही होगा कि उन्हें भारत दौरे पर टीम में शामिल होने में थोड़ा समय लगेगा।" टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को लगी सर पर गंभीर चोट, अस्पताल में हुए भर्ती
Trending
न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन की कीवी टीम में वापसी की उम्मीद है। एंडरसन पीठ की समस्या के चलते टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन भारत दौरे से उनकी वापसी की संभावनाएं हैं। वह न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ तीन वन डे मैचों की सीरीज में इमर्जिग प्लेयर एकादश टीम का हिस्सा होंगे। OMG: न्यूजीलैंड के खिलाफ यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी, रोहित शर्मा को किया टीम में शामिल
लार्सन ने कहा, "हम कोरी पर दूसरों की तरह ही नजर रखेंगे और इन मैचों में देखेंगे की वह किस तरह खेलते हैं। हम उनकी गेंदबाजी पर विशेष ध्यान देंगे।"