Advertisement
Advertisement
Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में एडम वोग्स ने बनाया कीर्तिमान

मेलबर्न, 27 दिसम्बर | आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम वोग्स ने इसी साल टेस्ट पदार्पण किया था और अब उनका नाम रिकार्डबुक में दर्ज हो चुका है। वोग्स टेस्ट इतिहास के सिर्फ तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने पदार्पण साल में ही 1000

Advertisement
टेस्ट में डेब्यू करते ही एडम वोग्स ने बनाया कीर्तिमान
टेस्ट में डेब्यू करते ही एडम वोग्स ने बनाया कीर्तिमान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 27, 2015 • 04:02 PM

मेलबर्न, 27 दिसम्बर | आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम वोग्स ने इसी साल टेस्ट पदार्पण किया था और अब उनका नाम रिकार्डबुक में दर्ज हो चुका है। वोग्स टेस्ट इतिहास के सिर्फ तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने पदार्पण साल में ही 1000 से अधिक रन बनाए हैं। वोग्स के अलावा आस्ट्रेलिया के मार्क टेलर और इंग्लैंड के एलिस्टर कुक ऐसा कर चुके हैं। वोग्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 106 रनों की नाबाद पारी खेली। वह इस पारी को लगाकर इस साल 85.67 के औसत से कुल 1028 रन बना चुके हैं।

इस साल यह कारनामा करने वाले वोग्स अकेले खिलाड़ी हैं। वोग्स से पहले पदार्पण साल में टेलर ने 1989 में 1219 रन और एलिस्टर कुक ने 2006 में 1013 रन बनाए थे। वोग्स आठवें ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक साल में चार शतक लगाए हैं। इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने पांच शतकों के साथ यह रिकार्ड अपने नाम कर रखा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 27, 2015 • 04:02 PM

Pic- Twitter Australia

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement