Advertisement

दूसरे वनडे में इस कारण प्लेइंग XI में शार्दुल ठाकुर को किया शामिल, कोहली ने बताई रणनीति !

विशाखाट्टनम,18 दिसम्बर | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान केरन पोलार्ड ने यहां एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।...

Advertisement
दूसरे वनडे में इस कारण प्लेइंग XI में शार्दुल ठाकुर को किया शामिल, कोहली ने बताई रणनीति ! Images
दूसरे वनडे में इस कारण प्लेइंग XI में शार्दुल ठाकुर को किया शामिल, कोहली ने बताई रणनीति ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Dec 18, 2019 • 01:24 PM

विशाखाट्टनम,18 दिसम्बर | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान केरन पोलार्ड ने यहां एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज की टीम पहला वनडे मैच आठ विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है।

वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। मेहमान टीम ने सुनील एम्ब्रिश की जगह एविन लुइस को और हेडन वॉल्श की जगह खारी पियरे को अंतिम एकादश में मौका दिया है। भारत ने एक बदलाव करते हुए शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को अंतिम एकादश में शामिल किया है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
December 18, 2019 • 01:24 PM

शार्दुल ठाकुर को प्लेेइंग XI में शामिल करने के बाद कोहली ने कहा

Trending

आज की पिच काफी अच्छी है। बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त पिच है। इस पिच पर टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करना चाहते थे। यह एक ऐसा ग्राउंड है जहां आप रन चेस करने में सफल रह सकते हैं। लेकिन हम टॉस पर निर्भर नहीं हैं। इसके साथ - साथ कोहली ने कहा कि शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग XI में शामिल करने का फैसला इस लिए किया गया जिससे तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट और मजबूत हो सके। 

टीमें :

भारतीय टीम :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, दीपक चहर, मोहम्मद शमी।

वेस्टइंडीज : केरन पोलार्ड (कप्तान), शाए होप, एविन लुइस, शिमरन हेटमायेर, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, कीमो पॉल, खारी पियरे, अल्जारी जोसफ और शेल्डन कॉटरेल।

Advertisement

Advertisement