Advertisement

नोएडा में अपने घरेलू मैच खेलेगी अफगान क्रिकेट टीम

मुंबई, 11 दिसम्बर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के साथ एक करार किया है जिसके तहत अफगानिस्तान क्रिकेट टीम नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अपने

Advertisement
नोएडा में अपने घरेलू मैच खेलेगी अफगान क्रिकेट टीम
नोएडा में अपने घरेलू मैच खेलेगी अफगान क्रिकेट टीम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 11, 2015 • 12:28 PM

मुंबई, 11 दिसम्बर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के साथ एक करार किया है जिसके तहत अफगानिस्तान क्रिकेट टीम नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अपने घरेलू मैच खेलेगी। हाल ही में इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तरफ से अस्थाई सदस्यों के बीच वनडे और टी-20 मैचों के आयोजन स्थल के रूप में मान्यता दी गई है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 11, 2015 • 12:28 PM

इस मैदान को आईसीसी के अस्थायी सदस्य देशों और स्थायी सदस्य देशों की 'ए' टीम के बीच होने वाले मैचों के लिए भी उपयुक्त पाया गया है। हालांकि स्थायी सदस्यों के बीच मैच के लिए कुछ कारणों से अनुमति नहीं मिली है।

Trending

बीसीसीआई अध्यक्ष ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ती में कहा, "बीसीसीआई किसी भी उभरते हुए देश की मदद करने को हमेशा तैयार है और यह उसी राह में बढ़ाया गया कदम है।" बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर का ने कहा, "अफगानिस्तान अपना घरेलू मैदान भारत में स्थानांतरित करने को बेहद उत्सुक था और बीसीसीआई का भी लक्ष्य क्रिकेट को विश्व स्तर पर लोकप्रिय बनाना है, जिसके लिए वह अस्थायी सदस्य देशों की मदद को पूरी तरह तैयार है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए हमने ग्रेटर नोएडा स्थित इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को अफगानिस्तान को देने का फैसला किया है।"

अफगानिस्तान क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शफीक स्टानिकजई ने बीसीसीआई का आभार व्यक्त करते हुए कहा, " मैं बीसीसीआई और खासकर अनुराग ठाकुर का आभारी हूं कि उन्होंने हमें यह मौका दिया। अफगानिस्तान के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। इससे दोनों देशों के रिश्ते मजबूत होंगे। हम पिछले कुछ वर्षो से इसके लिए कोशिश कर रहे थे और आखिरकार हम कामयाब हुए।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे पूरी उम्मीद है कि हम भविष्य में इस मैदान स्थायी देशों की मेजबानी कर सकेंगे। मैं इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कोभी धन्यवाद देता हूं।"

Twitter Photo

Advertisement

TAGS
Advertisement