मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) ने शुक्रवार (24 मार्च) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।अफगानिस्तान ने पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में पाकिस्तान को हराया है।
पाकिस्तान के 92 रन के जवाब में अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। नबी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरूआत खराब रही और 23 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। 45 रन तक पहुंचते-पहुंचते चार विकेट गिर गए। फिर मोहम्मद नबी ने नजीबउल्लाह जादरान ने मिलकर पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। 38 साल के नबी ने 38 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाए। वहीं जादरान ने नाबाद 17 रन बनाए।
अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमन औऱ मोहम्मद नबी ने दो-दो, वहीं अज़मतुल्लाह उमरज़ई, नवीन उल हर औऱ कप्तान