1st T20I: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को रौंदकर रचा इतिहास, 38 साल के खिलाड़ी के आगे पस्त हुई पाक टीम
मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) ने शुक्रवार (24 मार्च) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम...
मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) ने शुक्रवार (24 मार्च) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।अफगानिस्तान ने पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में पाकिस्तान को हराया है।
पाकिस्तान के 92 रन के जवाब में अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। नबी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Trending
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरूआत खराब रही और 23 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। 45 रन तक पहुंचते-पहुंचते चार विकेट गिर गए। फिर मोहम्मद नबी ने नजीबउल्लाह जादरान ने मिलकर पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। 38 साल के नबी ने 38 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाए। वहीं जादरान ने नाबाद 17 रन बनाए।
पाकिस्तान के लिए डेब्यू मैच में इहसानुल्लाह ने दो विकेट, नसीम शाह और शादाब खान ने एक-एक विकेट हासिल किया।
A Historic Day For Afghanistan Cricket #CricketTwitter #AFGvPAK #PAKvAFG #Afghanistan #Pakistan pic.twitter.com/WJr6dyEU4v
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 24, 2023
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए। जो पाकिस्तान का इस फॉर्मेट में बनाया गया पांचवां सबसे कम स्कोर है। पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए। पाकिस्तान के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक पहुंच नहीं सके।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमन औऱ मोहम्मद नबी ने दो-दो, वहीं अज़मतुल्लाह उमरज़ई, नवीन उल हर औऱ कप्तान राशिद खान ने एक-एक विकेट हासिल किया।