WATCH: 1 गेंद पर हुए 2 रन आउट, अर्शदीप के ओवर में गिरे 4 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को दूसरे टी-20 में भी हरा दिया। इस मैच में अफगानिस्तान की पारी के आखिरी ओवर में चार विकेट गिरे।
भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में 6 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और एकतरफा अंदाज़ में अफगानिस्तान को मात देने में अहम भूमिका निभाई।
अफगानिस्तान की पारी एक समय अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ते दिख रही थी लेकिन लगातार विकेट गिरते चले गए जिससे वो अपना ट्रैक खो गए। इतना ही नहीं, पारी के आखिरी ओवर में अफगानिस्तान ने 4 विकेट गंवा दिए। अर्शदीप द्वारा डाले गए इस आखिरी ओवर में उन्होंने दो बल्लेबाजों को कैच आउट करवाया जबकि आखिरी गेंद पर दो बल्लेबाज रन आउट हो गए।
Trending
अब आप के मन में सवाल उठ रहा होगा कि एक ही गेंद पर दो बल्लेबाज कैसे आउट हो गए तो आपको बता दें कि आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद वाइड थी जिस पर मुजीब उर रहमान रन आउट हुए और उसके बाद आखिरी गेंद पर डबल लेने के चक्कर में फजलहक फारूकी रन आउट हो गए। इस तरह कुल मिलाकर आखिरी ओवर में चार विकेट गिरे। यशस्वी ने आखिरी विकेट गिराने के लिए 30 यार्ड सर्कल से दौड़ लगाई और इस दौड़ में उन्होंने फजलहक फारूकी को रन आउट कर दिया।
A tale of two run-outs in the last over of the Afghanistan innings.
— BCCI (@BCCI) January 14, 2024
Watch here #INDvAFG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/fMo89lIpmJ
Also Read: Live Score
इस मैच में टीम इंडिया ने दो बदलाव करते हुए शुभमन गिल और तिलक वर्मा की जगह यशस्वी जयसवाल और विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और ये दोनों ही बदलाव सही साबित हुए। यशस्वी ने तो अफगानिस्तान के गेंदबाजों के धागे खोलते हुए ताबड़तोड़ अर्द्धशतक भी लगा दिया। ये उनकी 34 गेंदों में 68 रनों की पारी का ही असर था कि भारत ने 173 रनों का लक्ष्य सिर्फ 15.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। यशस्वी ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 6 छक्के लगाए।