कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 12वें मुकाबले में त्रिनिबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में सेंट लूसिया की टीम एक समय जीतती हुई नजर आ रही थी लेकिन नाइट राइडर्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अपनी टीम के लिए तूफानी पारी खेलते हुए उन्हें जीत दिला दी।
इस मैच में नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की और सुनील नारायण के साथ-साथ अफगानिस्तान के उभरते हुए स्पिनर वकार सलामखिल ने भी दो विकेट चटकाकर लाइमलाइट लूटी। इन दो विकेटों में एक विकेट विपक्षी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का भी था जो काफी खतरनाक नज़र आ रहे थे लेकिन वकार सलामखिल ने उन्हें अपनी कमाल की गेंद से चारों खाने चित्त कर दिया।
आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर, सलामखिल ने मिडिल स्टंप लाइन पर एक अच्छी लेंथ गेंद फेंकी जो पड़ने के बाद अंदर की तरफ आ गई। फाफ डु प्लेसिस गेंद को लेग साइड की तरफ खेलना चाह रहे थे, लेकिन गेंद बल्ले और पैड के बीच से निकलकर स्टंप से जा टकरा गई और वो क्लीन बोल्ड हो गए। आउट होने से पहले फाफ ने 34 रन बनाए। सलामखिल की इस गेंद का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— Cricket Cricket (@cricket543210) September 10, 2024