Advertisement

वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान करेगी ऑस्ट्रेलिया की मजबूत चुनौती की सामना, फैन्स को उलटफेर की उम्मीद

31 मई। मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया शनिवार से जब अपने आईसीसी विश्व कप खिताब को बचाने की शुरुआत करेगी तो पहले मैच में उसका सामना एक ऐसी टीम से होगी, जो इस बार सभी की आंखों में हैं, वो भी अपने बेहतरीन

Advertisement
वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान करेगी ऑस्ट्रेलिया की मजबूत चुनौती की सामना, फैन्स को उलटफेर की उम्मीद Imag
वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान करेगी ऑस्ट्रेलिया की मजबूत चुनौती की सामना, फैन्स को उलटफेर की उम्मीद Imag (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 31, 2019 • 05:59 PM

इस टीम की दो समस्याएं हैं। पहली इंग्लैंड में खेलने का अनुभव। टीम ने अभी तक जितने भी बड़े मैच जीते हैं और उलटफेर किए हैं वह सभी उपमहाद्वीप में किए हैं। इंग्लैंड जैसी परिस्थतियों में यह टीम कितनी कारगार होगी यह वक्त बताएगा। 

दूसरी समस्या बल्लेबाजी। टीम में 250-280 रनों के लक्ष्य को बचाने का दम है लेकिन अगर 300 के आस-पास का लक्ष्य होता है तो इस टीम को दिक्कत आ सकती है। 

विश्व कप के अभ्यास मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को मात दी थी और उस मैच में टीम की बल्लेबाजी ने अच्छा किया था। अहमद शाहजाद, नूर अली जादरान, हसमातुल्लाह शाहिदी टीम की बल्लेबाजी की धुरी हैं। इन तीनों के अलावा हजरतुल्लाह जाजई और नाजिबुल्लाह जादरान भी हैं। 
अंत में राशिद और नबी तेजी से रन बनाने का दम रखते हैं। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 31, 2019 • 05:59 PM

Trending

Advertisement


Advertisement