31 मई। मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया शनिवार से जब अपने आईसीसी विश्व कप खिताब को बचाने की शुरुआत करेगी तो पहले मैच में उसका सामना एक ऐसी टीम से होगी, जो इस बार सभी की आंखों में हैं, वो भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर।
काउंटी ग्राउंड पर आस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान से होना है। यह मैच किसी भी लिहाज से कमतर नहीं कहा जा सकता।
चार साल पहले जब अफगानिस्तान ने पहली बार विश्व कप में कदम रखा था तब इस टीम को कोई गिनता भी नहीं था लेकिन चार साल में इस टीम ने अपनी दिशा बदल दी और एक ऐसी टीम के तमगे का साथ विश्व कप खेलने पहुंची है जो किसी भी टीम को मात देने का दम रखती है।
अफगानिस्तान की ताकत उसकी गेंदबाजी है। यह टीम 250-280 के स्कोर को भी बचाने का दम रखती है। राशिद खान इसके आक्रमण की धुरी है जिन्होंने अपनी तेज स्पिन से दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान किया है। राशिद का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है।
उनके अलावा मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी दो और ऐसे स्पिनर हैं जो अपनी फिरकी में दिग्गज बल्लेबाजों को फंसाने का दम रखते हैं।
तेज गेंदबाजी में अफगानिस्तान के पास कप्तान गुलबदीन नैब, दौलत जादरान, हामिद हसन, अफताब आलम हैं। यह सभी इंग्लैंड की परिस्थतियों में अच्छा करने की काबिलियत रखते हैं।