बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स(केकेआर( से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। अब केकेआर ग्रुप यूएसए में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए वहां के क्रिकेट लीग "मेजर क्रिकेट लीग"(MLC) में अहम भूमिका निभाएगी।
खबरों के अनुसार केकेकार मैनेजमेंट वहां एक टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन करवाएगी जिसमें कई और 6 नई टी-20 क्रिकेट फ्रैंचाइजी भी भाग लेगी। इसके अलावा इसमें केकेआर ग्रुप की अपनी एक और नई टीम होगी। इस हिसाब से आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और कैरिबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बाद यह अभिनेता शाहरुख खान की मालिकाना वाली तीसरी टी-20 फ्रैंचाइजी टीम होगी।
केकेआर ग्रुप जो कि शाहरुख खान के अलावा अभिनेत्री जूही चावला और उनके पति जय मेहता द्वारा चलाई जाती है, ये अमेरिका के मेजर क्रिकेट लीग में क्रिकेट की स्तिथि के सुधार तथा उनके लिए विशेषज्ञ का काम करेंगे।